Tuesday, October 25, 2016

हाँ हाँ सब ठीक है


हाँ हाँ ठीक है ,
कहती है वह  ,
सहती है वह  ,
सबकुछ ,
फिर भी कहती है
हाँ हाँ सब ठीक है ।

वक्त बदला ,
लोग बदले ,
मौसम बदला ,
राज्य बदला ,
फिर भी कहती है
हाँ हाँ सब ठीक है ।

नये दौर का
नया फ़साना ,
नया तराना ,
नये फितूर के
नये  कानून ,
फिर भी कहती है
हाँ हाँ सब ठीक है ।

कानून सख्त हो चला ,
अर्थ प्रगतिशील हो चला ,
आवाम कछुए की चाल  भी न  चला ,
अब कहना होगा ,
कुछ भी न ठीक है ।


समय की पुकार है ,
आई नई  ब्यार है ,
शिक्षा की बहार है ,
फसल शिक्षा की बोना है ,
बेटियो को पढ़ाना है ,
समकक्ष उन्हें बनाना है ,
नारा ये लगाना है ,
उन्नति के साथ ,
बेटियो का विकास।

फिर कहेंगे सब साथ
हाँ हाँ सब ठीक है।



पिकाचु




No comments:

Post a Comment