Friday, October 14, 2016

ये चाहत


दीवाने की दीवानगी ,
कवि की रुमानियत ,
आशिक़ की बेकरारी ,
सभी का एक ही करार है ,
ये  चाहत।

चाहता हू मैं तुम्हे ,
चाहती हो तुम मुझे ,
सोचता हु मैं ये जो ,
खुद को कोसता हू मैं।

गैरत क्या बिकी  महबूबा तेरी,
हक़ीक़त को दुःस्वपन बनाया ,
दिल को यू सताया , कि लहू सख्त हो गया,
बर्फ सा सर्द , रंग लाल से सफ़ेद,
भावना बिखर सी गई, दुर्भावना घर कर गई।

आज कल न चाहत है तेरी , सिर्फ बददुआ है मेरी,
न तेरे लिए न मेरे लिए , बस सितमगर ज़माने के लिए।
    

No comments:

Post a Comment