Saturday, March 19, 2016

Complaint Care.Com: Ask Complaint Champ for your Gruevance

Complaint Care.Com
Complaint Care. Com is an initiative of three elderly people who have provided a platform to the consumers /common man of the country, for raising their complaints/grievances against the financial institution and government authorities.
Whether it is a loan related complaints, or problems encountered in day to day  life such as water bills, electricity bills, parking problems, or the operation of pseudo companies raising money/deposits by fooling the common man / consumers. We at Complaint Care.Com endeavour to overcome your grievances.
Complaint Care.Com and its mobile application helps you to forward your complaint directly to the institution and government organisation either by filling the complaint form available on the website /mobile application or you can also can send your complaint directly to the government offices as per the email/address provided in the website.
It is widely seen nowadays that the common people/consumer gets cheated by the unfair practices of the institutions/ company. This website and its mobile applications is a glimmer of hope because the complaint at the right time and the right place for such unfair practices can resolve our grievances and also can save all of us from future frauds.
The website and mobile applications also envisages many relevant Acts / Rules Regulation for information and our ready reference.
We are also continuously expanding our data base.
It is a matter of pride and inspiration for all of us that through this website and mobile applications; we all can play our role in strengthening of corporate governance in our country.
We solicits your participation and feed back in your initiative “ Complaint Care.Com”

"Complaint Care Team"

कंप्लेंट केयर

कंप्लेंट  केयर कॉम हम तीन बुजुर्गो द्वारा किया गया एक  प्रयास है जिसके माध्यम से हमने  देश की जनता को एक मंच प्रदान किया है।  कंप्लेंट  केयर कॉम के माध्यम से आप अपनी समस्यायो के लिए विभिन्न सरकारी विभागों से संपर्क कर सकते है और कैसे इसका निवारण हो, यह भी  जान सकते है।

चाहे लोन /ऋण सम्बन्धी शिकायत हो , कंपनी द्वारा जनता को गलत जानकारी देकर गलत बिज़नेस करने की शिकायत हो , दैनिक जीवन में आने वाली समस्याएं हो जैसे बिजली का बिल पानी का बिल , पार्किंग आदि की समस्या हो; कंप्लेंट  केयर से आप इनके समाधान के लिए कोशिश कर  सकते है।   

अगर आपको जानना है की ऐसे मामलो की शिकायत कहा करनी है ; तो यह जानकारी सटीक रूप से आपको इस वेबसाइट तथा  इसके मोबाइल एप्लीकेशन पर मिलेगी।  आप चाहे तो इस वेबसाइट पर कंप्लेंट फॉर्म भर कर सीधे सरकारी कार्यालय भेज सकते है या सरकारी कार्यालय का पता प्राप्त कर अपने ईमेल / पते से भी शिकायत कर सकते है।

आज कल कुछ गलत कंपनी द्वारा आम लोगो को धोखा  देकर पैसा हड़पने के मामले प्रकाश में आ रहे है और कई मामलो में तो आम लोगो की पूरी जिंदगी की जमा पूंजी ही डूब जाती  है।  ऐसे में यह वेबसाइट तथा  इसके मोबाइल एप्लीकेशन एक आशा की किरण है क्योकि सही जगह और सही समय पर की गई शिकायत से इस प्रकार के धोखाधड़ी  से बचा जा सकता है।

 इस वेबसाइट तथा   मोबाइल एप्लीकेशन पर पर कई प्रकार के अधिनियम / रूल रेगुलेशन भी उपलब्ध है जिनसे आम आदमी अपना ज्ञान भी बढ़ा सकता है और नियमो की जानकारी लेकर अन्याय के खिलाफ आवाज बुलंद कर सकता है। हम अपने डेटा बेस को लगातार बढ़ा भी रहे है। 

यह हम सबके लिए एक प्रेरणा का विषय है की इस वेबसाइट तथा  मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से एक आम उपभोक्ता 
देश में कॉर्पोरेट गवर्नेंस को मजबूत करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।  
 
हमारी इस सार्थक पहल में आपकी सहभागिता और प्रतिक्रिया / फीड बैक की  हमें प्रतीक्षा रहेगी।

आप सबका "कंप्लेंट केयर टीम "

आप सबका "कंप्लेंट केयर

कंप्लेंट  केयर कॉम तीन बुजुर्गो द्वारा किया गया एक अनूठा प्रयास है जिसके माध्यम से उन्होंने देश की जनता को एक मंच प्रदान किया है।  कंप्लेंट  केयर कॉम के माध्यम से हम   अपनी समस्यायो के लिए विभिन्न सरकारी विभागों से संपर्क कर सकते है और कैसे इसका निवारण हो यह भी  जान सकते है।

चाहे लोन /ऋण सम्बन्धी शिकायत हो , कंपनी द्वारा जनता को गलत जानकारी देकर गलत बिज़नेस करने की शिकायत हो , दैनिक जीवन में आने वाली समस्याएं हो जैसे बिजली का बिल पानी का बिल , पार्किंग आदि की समस्या हो कंप्लेंट  केयर कॉम  के मंच आपके सामने एक सही माध्यम है। 

अगर आपको जानना है की इन सब की शिकायत कहा करनी है तो यह जानकारी सटीक रूप से आपको इस वेबसाइट तथा  इसके मोबाइल एप्लीकेशन पर मिलेगी।  आप चाहे तो इस वेबसाइट पर कंप्लेंट फॉर्म भर कर सीधे सरकारी कार्यालय भेज सकते है या सरकारी कार्यालय का पता प्राप्त कर अपने ईमेल / पते से भी शिकायत कर सकते है।

आज कल कुछ गलत कंपनी द्वारा आम लोगो को धोखा  देकर पैसा हड़पने के मामले प्रकाश में आ रहे है और कई मामलो में तो आम लोगो की पूरी जिंदगी की जमा पूंजी ही डूब गयी है।  ऐसे में यह वेबसाइट तथा  इसके मोबाइल एप्लीकेशन आशा की किरण है क्योकि सही जगह और सही समय पर की गई शिकायत से इस प्रकार के धोखाधड़ी  से बचा जा सकता है।

 इस वेबसाइट तथा   मोबाइल एप्लीकेशन पर पर कई प्रकार के अधिनियम / रूल रेगुलेशन भी उपलब्ध है जिनसे आम आदमी अपना ज्ञान भी बढ़ा सकता है और नियमो की जानकारी लेकर अन्याय के खिलाफ आवाज बुलंद कर सकता है।
यह भी एक प्रेरणा का विषय है की इस वेबसाइट तथा  मोबाइल एप्लीकेशन को देश की जनता के लिए बनाने का जिम्मा हम जैसे ऐसे बुजर्गो ने उठाया है जो आज भी यह मसहूस करते है की देश में अच्छी कॉर्पोरेट गवर्नेंस / सिस्टम  के लिए  हम सब को आगे आना जरुरी है।

हमारी इस सार्थक पहल में आपकी सहभागिता और प्रतिक्रिया / फीड बैक की  हमें प्रतीक्षा रहेगी।

आप सबका "कंप्लेंट केयर टीम "



कंप्लेंट केयर कॉम तीन बुजुर्गो द्वारा किया गया एक अनूठा प्रयास

कंप्लेंट  केयर कॉम तीन बुजुर्गो द्वारा किया गया एक अनूठा प्रयास है जिसके माध्यम से उन्होंने देश की जनता को एक मंच प्रदान किया है।  कंप्लेंट  केयर कॉम के माध्यम से हम   अपनी समस्यायो के लिए विभिन्न सरकारी विभागों से संपर्क कर सकते है और कैसे इसका निवारण हो यह भी  जान सकते है।

चाहे लोन /ऋण सम्बन्धी शिकायत हो , कंपनी द्वारा जनता को गलत जानकारी देकर गलत बिज़नेस करने की शिकायत हो , दैनिक जीवन में आने वाली समस्याएं हो जैसे बिजली का बिल पानी का बिल , पार्किंग आदि की समस्या हो कंप्लेंट  केयर कॉम  के मंच आपके सामने एक सही माध्यम है। 

अगर आपको जानना है की इन सब की शिकायत कहा करनी है तो यह जानकारी सटीक रूप से आपको इस वेबसाइट तथा  इसके मोबाइल एप्लीकेशन पर मिलेगी।  आप चाहे तो इस वेबसाइट पर कंप्लेंट फॉर्म भर कर सीधे सरकारी कार्यालय भेज सकते है या सरकारी कार्यालय का पता प्राप्त कर अपने ईमेल / पते से भी शिकायत कर सकते है।

आज कल कुछ गलत कंपनी द्वारा आम लोगो को धोखा  देकर पैसा हड़पने के मामले प्रकाश में आ रहे है और कई मामलो में तो आम लोगो की पूरी जिंदगी की जमा पूंजी ही डूब गयी है।  ऐसे में यह वेबसाइट तथा  इसके मोबाइल एप्लीकेशन आशा की किरण है क्योकि सही जगह और सही समय पर की गई शिकायत से इस प्रकार के धोखाधड़ी  से बचा जा सकता है।

 इस वेबसाइट तथा   मोबाइल एप्लीकेशन पर पर कई प्रकार के अधिनियम / रूल रेगुलेशन भी उपलब्ध है जिनसे आम आदमी अपना ज्ञान भी बढ़ा सकता है और नियमो की जानकारी लेकर अन्याय के खिलाफ आवाज बुलंद कर सकता है।
यह भी एक प्रेरणा का विषय है की इस वेबसाइट तथा  मोबाइल एप्लीकेशन को देश की जनता के लिए बनाने का जिम्मा हम जैसे ऐसे बुजर्गो ने उठाया है जो आज भी यह मसहूस करते है की देश में अच्छी कॉर्पोरेट गवर्नेंस / सिस्टम  के लिए  हम सब को आगे आना जरुरी है।

हमारी इस सार्थक पहल में आपकी सहभागिता और प्रतिक्रिया / फीड बैक की  हमें प्रतीक्षा रहेगी।

आप सबका "कंप्लेंट केयर टीम "




Friday, March 18, 2016

कंपनी किसी भी तरह की हो हमने यह कोशिश की है की आप इनकी शिकायत कर सकते है।

कंप्लेंट केयर. कॉम एक ऐसा शिकायत निवारण का पोर्टल है जिसके तहत आप किसी भी कंपनी का कंप्लेंट उसके रेगुलेटर को सीधे भेज सकते है।

भारत विश्व का एक बहुत बड़ा बाजार है जिसमे लगभग १२५ करोड़ की जनसंख्या की जरुरतो का विभिन कंपनिया अपनी सेवा प्रदान करते है।  इस बाजार को नियंत्रित करने के लिए कई नियामक आयोग बनाये गए जो इनके उपभोक्ता को सही सेवा प्रदान करने हेतु निरन्तर प्रयासरत रहते है. अपितु यह एक बहुत ही कठिन कार्य है किन्तु कई बार ऐसी कंपनिया भी आ जाती है जो सही सेवा नहीं प्रदान करती है.

ऐसी  सभी कम्पनियो  के शिकायत आप हमारे वेब पोर्टल से कर सकते है

कंपनी किसी भी तरह की हो हमने यह कोशिश की है की आप इनकी शिकायत कर सकते है।  आप अगर इनके रेगुलेटर को नहीं जानते है या आपको पता नहीं है की यह  रजिस्ट्रार ऑफ़ कम्पनीज से रजिस्टर्ड है या नहीं तब भी हमारा पोर्टल का उपयोग कर आप अपना शिकयत को उस राज्य के रजिस्ट्रार ऑफ़ कम्पनीज के ऑफिस या  उस राज्य में सिथित उस कंपनी के विनयामक आयोग को पहुंचा सकते है।

आप हमारी इस सेवा तथा पहल का उपयोग करे।  






Saturday, March 12, 2016

कंप्लेंट केयर

हमारा देश भारत बहुत  ही विशाल है।    इसकी विशालता का अनुमान इसीसे से लगाया जा सकता है की अनेकता में एकता इसका मूलभूत स्वरुप है।  
आपको पता है इस विविधता वाले देश में कितने तरह की व्यायवशीक गतिविधिया  होती है। आप कहेंगे की हाँ इसकी जानकारी है हमें , किन्तु ऐसा महानगरो में रहकर ही कहा जा सकता है।  सुदूर प्रदेश में इनकी गतिविधि पर पैनी नजर रखने के लिए कई विनमायक आयोग  है  परन्तु  कई संस्था ऐसी है जो हमें गलत जानकारी के साथ सही सेवा नहीं  देते है।  हमारी जागरूक पहल के बिना हम पूरी तरह से इनके ऊपर पूरी तरह से नियंत्रण नहीं रखा जा सकता है   

कंप्लेंट केयर डॉट कॉम में हम कोशिस करते है की हम आप लोगो को सही जानकारी पहुचाये।  आप ही हमारे साथ जुड सकते है।  

धन्यवाद 
टीम कंप्लेंट केयर 

a new initiative

मेरा आप सभी से अनुरोध है कि किसी भी कंपनी के विरूद्ध शिकयत फाइल करने के लिए complaintcare.com वेबसाइट पर लोगिन करें और अपनी शिकायत सही जगह पर समाधान हेतु पहुंचाए। 

Friday, March 11, 2016

SNOW WHITE

एक बार एक रानी और राजा थे। एक बार रानी महल की  खिरकी  से बाहर देख रही थी। उसने बर्फ पर तीन बूँद खून के देखे।   तभी उसने चाहा की उसकी बच्ची बर्फ की तरह सफ़ेद हो ,उसके हॉट खून की तरह लाल हो और उसके बाल एक काले घोड़े की तरह काले हो। और जैसा उसने चाहा वैसे ही हुआ। वे सब बहुत खुश थे। उसका नाम स्नो वाइट पड़ा।




                                          THE            END
मेरा नाम भामणी  है।  आज मै आपको कम्प्लेंट केयर कॉम के बारे में बताउंगी. 
मैं क्लास ५ में पढ़ती हू। कोम्पलिएंट केयर में कम्पलेंट करने से वो हमारी मददद करता है। 
हमें इसका सही इस्तेमाल करना चाहिए। हमें ये भी कोशिश करनी चाहिए की हम इसका सिर्फ मद्दद के वक्त ही इस्तेमाल करना चाहिए। हमें इसका गलत इस्तेमाल भी नहीं करना चाहिए। इसके गलत इस्तेमाल से हमें खतरा हो सकता है। हम जो लिखते है उसका सही मतलब भी होना चाहिए।