Friday, October 7, 2016

नाम ही बचा जो हमसाया सा साथ चला ,

नाम ही  बचा जो हमसाया सा साथ चला ,
मृत्यु को भी झुठला ,
अचल , अमर , अविचल, निश्छल,
सदियो से , सदियो के बाद
सिकंदर , पोरस , पृथिवीराज सा,
चल -चला,बस साथ ही चला।

हम - तुम प्रण ये करे ,
निष्कपट , निश्छल ,
कर्तव्य,  कर्मयोगी सा ,
ओत प्रोत  हो ओज  से,
हम तुम सृष्टि का
नव निर्माण करे।
कटुता , कायरता , भूख का प्रतिकार कर
समरसता का नव-संचार करे।




No comments:

Post a Comment