Thursday, February 9, 2017

मामला है, इश्क का

बेरुखी, बेहयाई , बदतमीजी ,
मामला है,
इश्क का , मुश्क का , जिस्म का।

क्या बादशाह , क्या फ़क़ीर ,
निजाम ऐसा, इश्क का,
गुलाम है सब इश्क का।

बेचैन है , बेताब है , बेकस है ,
दोस्त ,
डाका है ये  इश्क का ,
जो यहाँ,
काजी भी गिरफ्तार है,
बेइंतहा इश्क का।

पिकाचु


  • क़ाज़ी= न्यायक

  • निज़ाम= प्रणाली, क्रम, रीति, प्रबन्ध
  • बे कस= अकेला, मित्रहीन

No comments:

Post a Comment